विश्व पृथ्वी दिवस 2021 22.04.2021 प्रिय अभिभावक, सादर नमस्कार। आज 'विश्व पृथ्वी दिवस' के अवसर पर हम आपका हार्दिक अभिनंदन करते हैं।आज का दिन हम समर्पित करते हैं उस धरती माँ को, जो हम सबको दुलारती है, हमारा पोषण करती है। रिस्टोर आवर अर्थ -इस वर्ष'विश्व पृथ्वी दिवस'2021 की थीम है। अर्थात हम अपनी पृथ्वी को पुनर्स्थापित करें - '' प्राकृतिक प्रक्रियाओं और उभरती हुई हरित प्रौद्योगिकियों पर केंद्रित है जो दुनिया के पारिस्थितिकी तंत्र को बहाल कर सकती हैं। इस तरह, विषय इस धारणा को खारिज करता है कि जलवायु परिवर्तन को संबोधित करने के लिए शमन या अनुकूलन एकमात्र तरीका है। ' प्रस्तुत हैं चार वीडियोज़ आपके लिए, पहले वीडियो में श्रीमती कंचन रावत, स्नातकोत्तर शिक्षिका, जीव विज्ञान का संदेश , दूसरे वीडियो में कु सुहानी सिंह, कक्षा 12 ब द्वारा प्रस्तुत कविता ,तीसरे वीडियो में कु ऋचा पांडे कक्षा 12 ब द्वारा स्वरचित कविता और चौथे वीडियो में मास्टर विनायक मिश्रा कक्षा 10 स द्वारा प्रस्तुत कविता है।आपसे आग्रह है कि आप इन वीडियोज़ को ध्यानपूर्वक देखें और यह संकल्प लें कि धरत...