Posts

Showing posts from July, 2021

सड़क सुरक्षा सप्ताह 22.0728.07.202128.07.2021

Image
 सड़क सुरक्षा सप्ताह  22.0728.07.202128.07.2021 28.07.2021 सभी अभिभावकों और प्यारे विद्यार्थियों को सादर नमस्ते 🙏 जैसा कि हम सभी जानते हैं कि पूरे प्रदेश में 22 जुलाई 2021 से 28 जुलाई 2021 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है | इस हेतु आपको एक शपथ प्रेषित की जा रही है आप सभी इस शपथ को लें और सड़क यातायात में सुरक्षित रहें- कक्षा 9 , 10 और 12 के विद्यार्थी  mygov   app  के द्वारा सड़क सुरक्षा की शपथ लें और प्रमाण-पत्र प्राप्त करें ,  जो इस प्रकार है-   इस सप्ताह के अंतर्गत कक्षा 6 , 7 और 8 के लिए प्रश्नोत्तरीआयोजित की रही है और उसका लिंक यह है-

कारगिल विजय दिवस 26.07.2021

Image
                                             कारगिल विजय दिवस पर रण-बांकुरों को नमन https://youtu.be/GoADlW7mMgY जो भरा नहीं है भावों से , बहती जिसमें रस-धार नहीं। वह हृदय नहीं है पत्थर है , जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं॥       गया प्रसाद शुक्ल ‘सनेही’ जी द्वारा रचित ये पंक्तियां हमें स्मरण करवाती हैं कि देशभक्ति ,  देश के प्रति प्यार और सम्मान की भावना है। देशभक्त अपने देश के प्रति निःस्वार्थ प्रेम तथा उस पर गर्व करने के लिए जाने जाते हैं। देशभक्ति की भावना लोगों को एक-दूसरे के करीब लाती है। किसी भी व्यक्ति का देश के प्रति अमूल्य और निःस्वार्थ प्रेम और भक्ति ,  देशभक्ति की भावना को परिभाषित करती है। जो लोग सच्चे देशभक्त होते हैं ,  वे अपने देश के प्रति अपने प्राणों को न्योछावर करने से पीछे नहीं हटते। देश की आज़ादी के बाद अनेक ऐसे अवसर आए जब भारतीय सेना ने अपने अदम्य साहस , पराक्रम और शौर्य का परिचय देते हुए दुश्मन के दाँत खट्टे किए हैं । ऐसा एक अवसर आया 1999 में ,  जब भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच लगभग 60 दिनों तक संघर्ष हुआ और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ और इसमें भारत को विजय प्रा

विद्यार्थी परिषद 2021-22

Image
  विद्यार्थी परिषद 2021-22 सभी को सादर नमस्ते🙏 विद्यार्थी परिषद 2021-22 के  गठन और क्रियान्वयन के लिए इस समूह का निर्माण किया गया है। इस समूह में जिन विद्यार्थियों को जोड़ा गया है, उनके नाम उनके कक्षाध्यापकों के द्वारा प्रेषित किए गए हैं और उन्हीं में से सत्र 2021 22 के विद्यार्थी परिषद के सदस्य चुने जाएंगे। विद्यार्थी परिषद के लिए नामांकित सभी विद्यार्थी इस बात को ध्यान पूर्वक समझें कि आपके लिए एक गूगल मीट का आयोजन 17 जुलाई 2021 को शाम 4:00 बजे किया जाएगा, जहां आपको 1 मिनट लाइव बोलने का अवसर मिलेगा ।इस गूगल मीट में आप यह बताएंगे कि यदि  आपको विद्यालय कप्तान बनाया जाता है ,तो आप विद्यालय के लिए क्या (ऑनलाइन/ऑफलाइन)करेंगे? इस वार्ता को प्रस्तुत करते समय आपका वीडियो ऑन होगा और आप चेक यूनिफॉर्म में होंगे ।इस प्रकार से आप का मूल्यांकन किया जाएगा और योग्य अभ्यर्थियों को चुना जाएगा ।इस मीट में प्राचार्य महोदय उपस्थित रहेंगी। इस मीट का लिंक आपको शुक्रवार को दे दिया जाएगा। बोलने का क्रम अंग्रेजी के alphabets के अनुसार होगा। 17.07.2021विद्यार्थी परिषद के लिए नामांकित सभी विद्यार्थी इस बात को ध

विश्व युवा कौशल दिवस (15 जुलाई)

Image
15.07.2021   प्यारे बच्चों और आदरणीय अभिभावकों, आप सभी को सादर नमस्ते 🙏आशा है आप सकुशल होंगे। आज 15 जुलाई है और आज के दिन सारा विश्व युवाओं की शक्ति को और अधिक कुशलता प्रदान करने के उद्देश्य से ‘विश्व युवा कौशल दिवस मना रहा है । भारत इस समय बहुत ही सुनहरे दौर से गुज़र रहा है। हमारे देश में इस समय युवाओं की संख्या ज़्यादा है। जिस देश में युवाओं की आबादी जितनी ज़्यादा हो, वह उतनी ही तेज़ी से तरक्की करता है,इतिहास इसका गवाह है। ऐसे में यह सभी की ज़िम्मेदारी है कि हम युवाओं की ऊर्जा का उपयोग सही ढंग से करें। उन्हें सभी क्षेत्रों में ज़्यादा से ज़्यादा अवसर मुहैया कराएं,जिससे वे पॉजिटिव सोच के साथ राष्ट्र निर्माण में अपना रोल निभा सकें।  इसी उद्देश्य से श्री अनुराग कुमार, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (कार्यानुभव) द्वारा एक वीडियो प्रेषित किया जा रहा है ।  https://youtu.be/M9JqFoki8jk  आशा है आप इसे ध्यान से देखेंगे और युवाओं को और अधिक कुशलता प्रदान कराने में देश का सहयोग करेंगे। शुभकामनाओं सहित। सधन्यवाद । केंद्रीय विद्यालय पूर्वोत्तर रेलवे बरेली। विश्व युवा कौशल दिवस (15 जुलाई) के अवसर पर युवाओं के