विद्यार्थी परिषद 2021-22
विद्यार्थी परिषद 2021-22
सभी को सादर नमस्ते🙏 विद्यार्थी परिषद 2021-22 के गठन और क्रियान्वयन के लिए इस समूह का निर्माण किया गया है। इस समूह में जिन विद्यार्थियों को जोड़ा गया है, उनके नाम उनके कक्षाध्यापकों के द्वारा प्रेषित किए गए हैं और उन्हीं में से सत्र 2021 22 के विद्यार्थी परिषद के सदस्य चुने जाएंगे।
विद्यार्थी परिषद के लिए नामांकित सभी विद्यार्थी इस बात को ध्यान पूर्वक समझें कि आपके लिए एक गूगल मीट का आयोजन 17 जुलाई 2021 को शाम 4:00 बजे किया जाएगा, जहां आपको 1 मिनट लाइव बोलने का अवसर मिलेगा ।इस गूगल मीट में आप यह बताएंगे कि यदि आपको विद्यालय कप्तान बनाया जाता है ,तो आप विद्यालय के लिए क्या (ऑनलाइन/ऑफलाइन)करेंगे? इस वार्ता को प्रस्तुत करते समय आपका वीडियो ऑन होगा और आप चेक यूनिफॉर्म में होंगे ।इस प्रकार से आप का मूल्यांकन किया जाएगा और योग्य अभ्यर्थियों को चुना जाएगा ।इस मीट में प्राचार्य महोदय उपस्थित रहेंगी। इस मीट का लिंक आपको शुक्रवार को दे दिया जाएगा। बोलने का क्रम अंग्रेजी के alphabets के अनुसार होगा।
17.07.2021विद्यार्थी परिषद के लिए नामांकित सभी विद्यार्थी इस बात को ध्यान पूर्वक समझें कि आपके लिए एक गूगल मीट का आयोजन आज 17 जुलाई 2021 को शाम 4:00 बजे किया जाएगा, जहां आपको 1 मिनट लाइव बोलने का अवसर मिलेगा ।इस गूगल मीट में आप यह बताएंगे कि यदि आपको विद्यालय कप्तान बनाया जाता है ,तो आप विद्यालय के लिए क्या (ऑनलाइन/ऑफलाइन)करेंगे? इस वार्ता को प्रस्तुत करते समय आपका वीडियो ऑन होगा और आप चेक यूनिफॉर्म में होंगे ।इस प्रकार से आप का मूल्यांकन किया जाएगा और योग्य अभ्यर्थियों को चुना जाएगा ।इस मीट में सम्माननीय प्राचार्य महोदया और नीर-क्षीर-विवेकी निर्णायक-मंडल उपस्थित रहेगा। बोलने का क्रम अंग्रेजी के alphabets के अनुसार होगा।लिंक-https://meet.google.com/ffh-njtb-srb कृपया 3.45 सायं तक सभी विद्यार्थी जुड़ जाएं । अपने फ़ोन या लैपटॉप की चार्जिंग और डाटा को चेक कर लें।
माननीय प्राचार्या, सभी शिक्षक सदस्यों और प्रतिभागिता करने वाले सभी विद्यार्थियों का हृदय से आभार 🙏बच्चों, आप सब का प्रदर्शन उत्तम रहा ।आपने अपने मनोभावों को बहुत ही सुंदर तरीके से शब्दों में पिरोया। निश्चित तौर पर जो आप का प्रदर्शन रहा है, वह भविष्य में आपको नए नए आयाम देगा, नई नई संभावनाएं देगा ।आप किसी पद के लिए चुने जाते हो अथवा नहीं, यह बिल्कुल भी अर्थ नहीं रखता ,अर्थ होता है प्रतियोगिता का और प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करने का। हमेशा ऐसे ही सकारात्मक रहिए, विभिन्न व्यवधानों को पार करते हुए जीवन में आगे बढ़िए। शुभकामनाओं सहित🙂👍
प्यारे बच्चों आदरणीय प्राचार्य महोदया के मार्गदर्शन में सभी उपस्थित निर्णयकों ने एक स्वर में जो निर्णय लिया, वह आपके लिए प्रस्तुत है। इस निर्णय के साथ ही सभी पदों का उत्तरदायित्व निभाने वाले सभी विद्यार्थियों को बहुत-बहुत बधाई।👏👏👏👏👏 ।ये सभी आठों पद विद्यालय के लिए, विद्यालय की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण हैं।आशा है आप इन पदों की गरिमा बनाए रखेंगे। शीघ्र ही अलंकरण समारोह होगा। यह कार्यक्रम भी ऑनलाइन होगा ,जिसमें आपके माता-पिता भी जुड़ेंगे। तो विद्यालय परिषद के विभिन्न पद धारकों के नाम और नामों की सूची इस प्रकार है👇
18.07.2021
Comments
Post a Comment