Posts

Showing posts from June, 2021

राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक और राजभाषा कार्यशाला30.06.2021

Image
 राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक और राजभाषा कार्यशाला30.06.2021 मंजरी अंक3 मंजरी अंक 3 फ़्लिप बुक

तरुणोत्सव 2021

Image
  तरुणोत्सव 2021 तरुणोत्सव 2021 संयोजक श्रीमती मीता गुप्ता प्रभारी श्री अनुराग कुमार दिनांक व समय कौशल-संवर्धन प्रभारी विवरण 01.07.2021/सायं 4.00 बजे श्री अनुराग कुमार आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस 01.07.2021/सायं 4.30 बजे श्रीमती रेणु सक्सेना संगीत 03.07.2021/सायं 4.00 बजे श्रीमती सुषमा यादव कला शिक्षा 03.07.2021/सायं 4.30 बजे श्रीमती मंजू गौतम पुस्तकालय 05.07.2021/सायं 4.00 बजे श्री नवींद्र कुमार योग एवं शारीरिक शिक्षा नोट: ·         कक्षाध्यापक कक्षा 10 अ , ब , स (सत्र 2020-21) उपरोक्त सभी शिक्षकों को कक्षा-समूह से जोड़ दें , जिससे कार्यक्रम करवाया जा सके । ·         मनोदर्पण के कार्यक्रम साथ-साथ चलेंगे । ·         प्रभारी शिक्षक प्रभारी श्री अनुराग कुमार को अपनी कक्षा की फ़ोटो का कोलाज़ उपलब्ध करवाएंगे । आदेश से प्राचार्या   01.

पुस्तकोपहार 2021

Image
 पुस्तकोपहार 2021 29.06.2021 आदरणीय अभिभावक को और प्यारे बच्चों, 🙏🏻 आशा है आप सब कुशल होंगे और विद्यालय द्वारा करवाए जा रहे पठन-पाठन के कार्य में संलग्न होंगे। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय में पुस्तकोपहार कार्यक्रम मनाया जा रहा है। पुस्तकोपहार का विशेष महत्व है क्योंकि इससे न केवल जरूरतमंद विद्यार्थी के पास सही किताबे📒 पहुंचती हैं बल्कि नई किताबें ना खरीद कर विद्यार्थी पर्यावरण 🌴🌳🌲🎄🌱को नष्ट होने से भी बचाते हैं ।पूर्व की भांति इस बार भौतिक रूप से पुस्तकों का आदान प्रदान संभव नहीं है, इसलिए आपको सूचित किया जा रहा है कि यदि आप पुस्तके देना अथवा लेना चाहते हैं तो इसकी सूचना आप कक्षाध्यापक को दें ।कक्षाध्यापक आपको पुस्तके लेने अथवा देने वाले विद्यार्थियों के फोन नंबर उपलब्ध करवा सकते हैं ,जिससे आप उस विद्यार्थी से संपर्क करके, कोविड-19 की सभी सावधानियां बरतते हुए उसके घर जाकर उससे पुस्तकें ले भी सकते हैं और उसके पुस्तकें दे भी सकते हैं। आपसे सादर अनुरोध है कि अपने स्तर पर इस कार्य को पूर्ण करें ।सधन्यवाद। केंद्रीय विद्यालय पूर्वोत्तर रेलवे बरेली।

अनुभव 2021 स्पिक मैके

Image
अनुभव 2021 स्पिक मैके    स्पिक मैके द्वारा आयोजित कार्यशाला   (21 जून   से 27 जून 2021 )   "अनुभव 2021" की   रिपोर्ट स्पिक मैके द्वारा 21 जून से 27 जून 2021 तक एक कार्यशाला " अनुभव 2021 "का आयोजन किया गया इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों में विभिन्न प्रकार की कला व संस्कृति का विकास करना था इस कार्यशाला में केंद्रीय विद्यालय पूर्वोत्तर रेलवे रेलवे  की तीन अध्यापिकाओं( श्रीमती मीता गुप्ता ,श्रीमती रेणु सक्सेना ,श्रीमती सुषमा यादव )एवं 19 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । 21 june 2021(first day) प्रातः 4:00 बजे ज़ूम  ऐप पर यह कार्यशाला प्रारंभ हुई 4:00 बजे से 5:30 बजे तक वासिफउद्दीन डागर जी द्वारा नाद योग कराया गया । 5:30 से 6:30 हाथ योग डॉ मंजू देवरी द्वारा कराया गया 6:30 से 7:00 बजे तक मेडिटेशन  कराया गया ।दोरजी द्वारा दो चैलेंज भी कराए गए पहला आंख बंद ना करना एवं दूसरा अपनी सांसों को 21 बार गिरना ,सुबह का यह सेशन कर सभी को बहुत अच्छा लगा दूसरा सेशन 9:00 बजे शुरू हुआ जिसमें "द मेकिंग ऑफ महात्मा "फिल्म दिखाई गई प्रत्यक्षा जी एवं रत्नम कालरा जी ने फिल्म खत्म होने