पुस्तकोपहार 2021

 पुस्तकोपहार 2021


29.06.2021 आदरणीय अभिभावक को और प्यारे बच्चों, 🙏🏻

आशा है आप सब कुशल होंगे और विद्यालय द्वारा करवाए जा रहे पठन-पाठन के कार्य में संलग्न होंगे। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय में पुस्तकोपहार कार्यक्रम मनाया जा रहा है। पुस्तकोपहार का विशेष महत्व है क्योंकि इससे न केवल जरूरतमंद विद्यार्थी के पास सही किताबे📒 पहुंचती हैं बल्कि नई किताबें ना खरीद कर विद्यार्थी पर्यावरण 🌴🌳🌲🎄🌱को नष्ट होने से भी बचाते हैं ।पूर्व की भांति इस बार भौतिक रूप से पुस्तकों का आदान प्रदान संभव नहीं है, इसलिए आपको सूचित किया जा रहा है कि यदि आप पुस्तके देना अथवा लेना चाहते हैं तो इसकी सूचना आप कक्षाध्यापक को दें ।कक्षाध्यापक आपको पुस्तके लेने अथवा देने वाले विद्यार्थियों के फोन नंबर उपलब्ध करवा सकते हैं ,जिससे आप उस विद्यार्थी से संपर्क करके, कोविड-19 की सभी सावधानियां बरतते हुए उसके घर जाकर उससे पुस्तकें ले भी सकते हैं और उसके पुस्तकें दे भी सकते हैं। आपसे सादर अनुरोध है कि अपने स्तर पर इस कार्य को पूर्ण करें ।सधन्यवाद। केंद्रीय विद्यालय पूर्वोत्तर रेलवे बरेली।

Comments

Popular posts from this blog

सत्र 2022-23

संवाद CONNECTING WITH THE STUDENTS DURING SUMMER VACATIONS

23 अप्रैल, विश्व पुस्तक दिवस : किताबों का खूबसूरत संसार