विश्व पृथ्वी दिवस 2020/2021
विश्व पृथ्वी दिवस 2021
22.04.2021 प्रिय अभिभावक, सादर नमस्कार। आज 'विश्व पृथ्वी दिवस' के अवसर पर हम आपका हार्दिक अभिनंदन करते हैं।आज का दिन हम समर्पित करते हैं उस धरती माँ को, जो हम सबको दुलारती है, हमारा पोषण करती है। रिस्टोर आवर अर्थ -इस वर्ष'विश्व पृथ्वी दिवस'2021 की थीम है।
अर्थात हम अपनी पृथ्वी को पुनर्स्थापित करें - '' प्राकृतिक प्रक्रियाओं और उभरती हुई हरित प्रौद्योगिकियों पर केंद्रित है जो दुनिया के पारिस्थितिकी तंत्र को बहाल कर सकती हैं। इस तरह, विषय इस धारणा को खारिज करता है कि जलवायु परिवर्तन को संबोधित करने के लिए शमन या अनुकूलन एकमात्र तरीका है। '
प्रस्तुत हैं चार वीडियोज़ आपके लिए, पहले वीडियो में श्रीमती कंचन रावत, स्नातकोत्तर शिक्षिका, जीव विज्ञान का संदेश , दूसरे वीडियो में कु सुहानी सिंह, कक्षा 12 ब द्वारा प्रस्तुत कविता ,तीसरे वीडियो में कु ऋचा पांडे कक्षा 12 ब द्वारा स्वरचित कविता और चौथे वीडियो में मास्टर विनायक मिश्रा कक्षा 10 स द्वारा प्रस्तुत कविता है।आपसे आग्रह है कि आप इन वीडियोज़ को ध्यानपूर्वक देखें और यह संकल्प लें कि धरती माँ की रक्षा के लिए हम सब अपना अपना कर्त्तव्य निभाएंगे। आशा है आप हमारे इस प्रयास को सराहेंगे । अंत में पेड़ पौधे ☘️लगाएं और उनकी रक्षा करें,अपने आसपास गंदगी न होने दें, पॉलीथीन का कम से कम प्रयोग करें, अपना और अपने पाल्य का ध्यान रखें.....स्वस्थ रहें.....सुरक्षित रहें......घर पर रहें और घर में रहकर अपने पाल्य के डिजिटल शिक्षण पर नज़र भी रखें और उसका मार्गदर्शन भी करें।
सधन्यवाद ।
केंद्रीय विद्यालय, पूर्वोत्तर रेलवे,
बरेली
Message by Mrs.Kanchan Rawat, PGT Bio on the occasion of World Earth Day-
कु सुहानी सिंह कक्षा 12ब की प्रस्तुति-
कु ऋचा पांडेय कक्षा 12ब की स्वरचित कविता-
Poem by Vinayak Mishra class 10c
Message by Mrs.Kanchan Rawat, PGT Bio on the occasion of
World Earth Day-
https://youtu.be/iR7KRuWlgME
कु सुहानी सिंह कक्षा 12ब की प्रस्तुति-
https://youtu.be/ySwqG2PUUho
नारा लेखन
कु ऋचा पांडेय कक्षा 12ब की स्वरचित कविता-
Poem by Vinayak Mishra class 10c
https://youtu.be/LgCqdS94vUE
When I think of climate effects,
I see nothing but
defects.
When I see the temperature rising,
I keep thinking about many Rivers dying.
When I
read about no rain for years,
I see
the faces of farmers with tears.
When I hear
about the glaciers melting,
I imagine the
biggest of cities drowning.
When I see huge forests cut through,
I wonder, Is this the way our society grew ?
When I see the Rivers full of polythenes,
I get worried for the surrounding fisheries.
Can't we shutdown
mills expelling fumes?
Or
reduce the use of vehicles using toxic fuels ?
Can't we stop
many of the side effects,
By banning
countries to do Nuclear tests?
If we humans will
never learn,
And keep damaging the
resources we earned.
The day will come,
when on Mother Earth,
There will be no life
and no birth.
Vinayak Mishra
Class - X
K.V. N.E.R
BAREILLY
Message to Parents-
22.04.2020 प्रिय अभिभावक, सादर नमस्कार। आज 'विश्व पृथ्वी दिवस' के अवसर पर हम आपका हार्दिक अभिनंदन करते
हैं।आज का दिन हम समर्पित करते हैं उस धरती माँ को, जो हम सबको दुलारती है, हमारा पोषण करती है। प्रस्तुत हैं दो वीडियोज़
आपके लिए, पहले वीडियो में
श्रीमती कंचन रावत, स्नातकोत्तर
शिक्षिका, जीव विज्ञान का
संदेश और दूसरे वीडियो में कु सुहानी सिंह, कक्षा 12 ब द्वारा प्रस्तुत कविता है।आपसे आग्रह है कि
आप इन वीडियोज़ को ध्यानपूर्वक देखें और यह संकल्प लें कि धरती माँ की रक्षा के लिए
हम सब अपना अपना कर्त्तव्य निभाएंगे। आशा है आप हमारे इस प्रयास को सराहेंगे । अंत
में पेड़ पौधे ☘️लगाएं और उनकी रक्षा करें,अपने आसपास गंदगी न होने दें, पॉलीथीन का कम से कम प्रयोग करें, अपना और अपने पाल्य का ध्यान रखें.....स्वस्थ
रहें.....सुरक्षित रहें......घर पर रहें और घर में रहकर अपने पाल्य के डिजिटल
शिक्षण पर नज़र भी रखें और उसका मार्गदर्शन भी करें।
सधन्यवाद ।।
केंद्रीय विद्यालय, पूर्वोत्तर रेलवे,
बरेली
POSTERS BY STUDENTS-
Comments
Post a Comment