संवाद CONNECTING WITH THE STUDENTS DURING SUMMER VACATIONS
संवाद
CONNECTING WITH THE STUDENTS DURING SUMMER VACATIONS
20.05.2021
21.05.2021
द्व्रारा-श्रीमती रेणु सक्सेना,प्राथमिक शिक्षिका(संगीत)
25.05.2021
आज दिनांक 25 /5 /2021 को समय 11:00 बजे कक्षा 6 ,7, और 8 के विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के साथ एक बैठक आयोजित की गयी । इस बैठक में प्राचार्या महोदया का संदेश सभी ने सुना उन्होंने अपने संदेश में कहा कि आप अपने आप को अकेला न समझे , विद्यालय प्रशासन आपके साथ खड़ा है। आपके बच्चों से संबंधित किसी भी समस्या का समाधान करने के लिए हम भरसक प्रयत्नशील है ।और आप अपने सुझाव और समस्या के लिए विद्यालय समय पर आकर हमसे मिल सकते है । इस मीटिंग में कक्षा 6,7,8 तीनों कक्षाओं के बच्चे सम्मिलित हुए। उनके अभिभावकों ने अपनी समस्या और सुझाव हमसे साझा किए । अभिभावकों को केवल यही शिकायत थी कि बच्चे मोबाइल देखने में अपना समय ज्यादा व्यतीत करते हैं तो हमारे शिक्षक साथियों ने मोबाइल के उचित अनुचित प्रयोग के विषय में बच्चों से बात की । साथ ही उनको कुछ अतिरिक्त कार्य करने के लिए प्रेरित किया जैसे बागवानी, लेखन, ड्रॉइंग ,पेंटिंग , कुकिंग इत्यादि । श्री अरविंद दीक्षित सर ने बच्चों से बहुत रोचक जानकारी एकत्र की । बच्चों ने भी अपनी रचनात्मकता के एक से एक सुंदर कौशल प्रस्तुत किये ।एक दुखद सूचना भी मिली कि कक्षा 6 की एक छात्रा के पिता का इस कोरोना काल में निधन हो गया इस समाचार को सुनकर दुखी मन से सबने श्रद्धाजंलि प्रेषित की । और उनकी खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए उनकी हरसंभव मदद के लिए आश्वस्त किया । इस बैठक में विद्यालय की परा स्नातक शिक्षिका श्रीमती मीता गुप्ता मैंम ने अपनी व्यस्त दिनचर्या में से समय निकालकर बच्चों से बात की ।बच्चों ने भी अपनी समस्या और सुझाव साझा किए । इस बैठक में उपस्थित सभी शिक्षकों विशेष कर श्रीमती मीता गुप्ता मैंम , श्री अरविन्द दीक्षित सर , श्री नंद किशोर कुरील सर ,श्रीमती सरिता गंगवार मैंम ,श्रीमती मंजू द्योपा मैंम ,श्रीमती मंजू शुक्ला मैंम का हार्दिक आभार व्यक्त करती हूं कि आप लोगो ने अपनी व्यस्त दिनचर्या में से समय निकालकर बच्चों को अपने अनुभवों से लाभान्वित किया । अंत में अपनी प्राचार्य महोदया का धन्यवाद ज्ञापित करती हूं कि उनके कुशल निर्देशन में यह बैठक सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई । धन्यवाद
primary section
*प्यारे बच्चों आशा करते है कि आप सब सकुशल होंगे, परंतु लॉक-डाउन में आपका काफी सारा समय व्यर्थ जा रहा है। इसलिये नीचे एक बढ़िया 👌👌 सा Learning With Fun का लिंक भेज रहे है
*नीचे वाला लिंक ना केवल बच्चों के लिए है अपितु हर उस इंसान के लिए है जो अपने खाली समय को व्यतीत करना चाहता है ।
तो आप लोग इस नीचे दिये गये लिंक को टच करो व खेल-खेल में ढेर सारी चीजों को सीखो
तो फिर देर किस बात की..... बस शुरू हो जाओ......
-Mrs. Poonam Shukla
FROM THE LIBRARY- MRS. MANJU GAUTAM
27.05.2021 आदरणीय अभिभावकों और प्रिय विद्यार्थियों ,आशा है आप सब कुशल होंगे और भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए स्वास्थ्य संबंधी सभी दिशा निर्देशों का पालन कर रहे होंगे ।केंद्रीय विद्यालय पूर्वोत्तर रेलवे बरेली का यह प्रयास रहा है कि हम अपनी विद्यार्थियों के साथ जुड़े रहें और उनके सर्वांगीण विकास में सहायक बनें। इसी संबंध में आपको विद्यालय के ब्लॉग का एक पृष्ठ प्रेषित किया जा रहा है, जिसमें ग्रीष्म अवकाश की अवधि में विद्यार्थियों के साथ समय-समय पर होने वाले संवाद का विवरण है और साथ ही अनेक ऐसी सामग्रियां हैं, जिनका लाभ आप उठा सकते हैं ।इस पृष्ठ पर आपको अनेक पत्रिकाएं भी मिलेंगी,जिन्हें पढ़कर आप आनंदित हो सकते हैं। इस पृष्ठ पर आपको 100 से अधिक बाल फिल्मों का लिंक भी मिलेगा। आशा है आप सभी ब्लॉग के इस पृष्ठ को अवश्य देखेंगे और इस पर दी गई सामग्री का लाभ उठाएंगे। सधन्यवाद। केंद्रीय विद्यालय पूर्वोत्तर रेलवे, बरेली द्वारा प्रेषित।🙏
https://learningbeyondlimitkvnerbly.blogspot.com/2021/05/connecting-with-students-during-summer.htmlYoung Warriors Movement by CBSE in collaboration with Ministry of Youth Affairs & Sports, Ministry of Health & Family Welfare and UNICEF
Very nice
ReplyDelete