विश्व जैव ईंधन दिवस 10.08.2021
विश्व जैव ईंधन दिवस 10.08.2021 PLEASE CLICK TO WATCH THE VIDEO WORLD BIO FUEL DAY 10.08.2021 आदरणीय अभिभावकों और प्रिय विद्यार्थियों , आज 10 अगस्त है और 10 अगस्त , 2021 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व जैव ईंधन दिवस’ ( World Bio F uel Day) मनाया जाता है। वर्ष 202 1 में इस दिवस का मुख्य विषय ( Theme) ‘ जैव ईंधन की ओर आत्मनिर्भर भारत’ ( Biofuel to Wards Atmanirbhar Bharat) है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य है-पारंपरिक जीवाश्म ईंधनों के विकल्प के रूप में गैर-जीवाश्म ईंधनों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना। आपके लिए विद्यालय के ब्लॉग का लिंक प्रेषित किया जा रहा है । इसमें दी गई सामग्री को देखें , सुनें और पढ़ें और स्वच्छ पर्यावरण के निर्माण में अपने योगदान को सुनिश्चित करें। लिंक- https://learningbeyondlimitkvnerbly.blogspot.com/ 2021/08/10082021. html आज के कार्य की पूर्णता के लिए श्रीमती कंचन रावत , स्नातकोत्तर शिक्षिका (जीव विज्ञान) को विशेष आभार ।