एक भारत श्रेष्ठ भारत पर्व 2020
एक भारत श्रेष्ठ भारत पर्व 2020
दिनांक 21.11.2020 को मेघालय की संस्कृति, सभ्यता और इतिहास विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया,जिसके अतिथि वक्ता थे-डॉ. भरत प्रसाद,प्रोफ़ेसर और अध्यक्ष(हिंदी विभाग),उत्तर-पूर्वी पर्वतीयवि.वि.,नेहू(शिलौंग) और सुश्री एमी अमांडा,प्राथमिक शिक्षिका,केवि,नेहू(शिलौंग)
EBSB PRESENTATION BY MRS. ANITA SINGH, PGT ECO
GLIMPSES OF EBSB ACTIVITIES HELD IN VIDYALAYA
PROGRAMME OF WEBINAR
PRESENTATION BY GUEST SPEAKER MS. AMY AMANDA
एक भारत श्रेष्ठ भारत --राष्ट्रीय एकता पर्व
एक भारत श्रेष्ठ भारत के एजेंडे के अनुसार भारत के लिए एक राष्ट्र की अवधारणा सांस्कृतिक विधा पर आधारित है इस योजना का मुख्य उद्देश्य मौजूदा सांस्कृतिक संबंधों के माध्यम से देश के विभिन्न भागों में एकता को बढ़ावा देना है इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश के 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की समृद्ध संस्कृति तथा विरासत खान पान हस्तकला हस्तकला और रीती रिवाजों को प्रदर्शित करना है केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा इस योजना को लागू किया गया है केंद्रीय विद्यालय पूर्वोत्तर रेलवे बरेली द्वारा सभी गतिविधियों को EBSB Planner 2020-2021 के तहत् संपन्न करवाया गया।
इन सभी गतिविधियों को संपन्न करवाने में केंद्रीय विद्यालय पूर्वोत्तर रेलवे के सभी छात्र -छात्राओं का विशेष योगदान रहा ।सभी छात्र छात्राओं ने इन सभी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। यह सभी कार्यक्रम प्राचार्य महोदय के निर्देशन में संपन्न हुए।
Talking hour, news on partnering state ,Bhasha Sangam ,quiz ,Pledge on swachata , community singing, essay competition. etc EBSB planner 2020-21 के तहत सभी कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक संचालन किया गया।
Webinar on culture history, tradition of the partnering state ,के तहत प्रोफ़ेसर भरत प्रसाद उत्तरपूर्वी पर्वतीय विश्वविद्यालय , नेहू तथा सुश्री एमी अमांडा , प्राथमिक शिक्षिका केंद्रीय विद्यालय ,नेहू शिलांग द्वारा गेस्ट स्पीकर के रूप में मेघालय की सभ्यता ,संस्कृति से अवगत कराया ।
इस प्रकार केंद्रीय विद्यालय पूर्वोत्तर रेलवे , बरेली ,द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत समस्त शिक्षकों ,कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने सफल संचालन में अपनी अहम भूमिका निभाई ।
सभी गतिविधियां विद्यार्थियों द्वारा पूर्ण मनोयोग से संपन्न हुई। प्राचार्य महोदय द्वारा इन सभी कार्यक्रमों को संपन्न करवाने में छात्र छात्राओं को समय-समय पर प्रोत्साहित किया गया।
गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक भारत श्रेष्ठ भारत के समस्त कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है ।सभी विद्यार्थी इसमें अपनी अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं।
श्रीमती अनीता सिंह स्नातकोत्तर शिक्षिका
अर्थशास्त्र
Comments
Post a Comment