विश्व पर्यावरण दिवस
विश्व पर्यावरण दिवस
विश्व पर्यावरण सप्ताह🌲🌳🌴🌱
01.06.2021
सभी
को सादर नमस्ते 🙏सभी कक्षाध्यापकों से सादर अनुरोध है कि वे निम्नांकित👇 सभी संदेशों को अपनी अपनी कक्षा के समूह में प्रेषित कर दें ।पर्यावरण सप्ताह🌲🌳🌴🌱🪴🎋 के कार्यक्रम में कक्षाध्यापकों का सहयोग अपेक्षित है। कृपया समय से
विद्यार्थियों की प्रविष्टियां लेकर उन्हें संबंधित कार्यक्रम प्रभारी के पास
पहुंचाने का कष्ट करें। सधन्यवाद।
02.06.2021
प्यारे
बच्चों जैसा कि आपको मालूम है कि हम अपने विद्यालय में पर्यावरण सप्ताह मना रहे
हैं ।इसके अंतर्गत आपको कुछ जानकारियां प्रेषित की जा रही है। साथ ही साथ आपको दो
वीडियोज़ भी प्रेषित किए जा रहे हैं ।आप इन्हें ध्यान से देखें, विश्व के पर्यावरण की सुरक्षा में
अपना योगदान करें और आयोजित कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।।
विश्व
पर्यावरण दिवस 2021 की
थीम -
"सब मिलकर फिर से कल्पना करें, फिर से बनाएँ फिर से पुनर्स्थापित
करें"
Reimagine. Recreate. Restore. Together, these form the theme of
World Environment Day।
https://youtu.be/ySwqG2PUUho।
03.06.2021
प्यारे
बच्चों, जैसा
कि आपको ज्ञात है कि हम अपने विद्यालय में पर्यावरण सप्ताह मना रहे हैं ।इसके
अंतर्गत आपको श्रीमती कंचन रावत ,स्नातकोत्तर शिक्षिका (जीव विज्ञान) द्वारा तैयार एक ऑडियो संदेश
प्रेषित किया जा रहा है ।आप इसे ध्यान से सुनें, विश्व के पर्यावरण की सुरक्षा में अपना योगदान करें और आयोजित
कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। आप mygov
एप पर जाकर निम्नांकित पृष्ठ को खोलकर मां पृथ्वी की सुरक्षा की शपथ
लें और उसके प्रमाणपत्र को अपनी कक्षा के समूह में प्रेषित करें। आपके लिए एप का
स्क्रीन शॉट और प्रमाणपत्र अवलोकन हेतु प्रेषित है।साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं
में भाग लेते रहिए।पृथ्वी के स्वास्थ्य के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखिए।
सभी अभिभावकों से सादर अनुरोध है कि वे अपने पाल्य का सहयोग करें।🙏👇
03.06.2021
सभी
कक्षाध्यापकों से सादर अनुरोध है कि वे
उपरोक्त 👆सभी संदेशों को अपनी अपनी कक्षा के समूह
में प्रेषित करें और विद्यार्थियों को विश्व पर्यावरण संरक्षण सप्ताह 🪴🌱🌴🌳🌲🎋के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित करें। इसके साथ
ही श्री नीरज गुप्ता, श्रीमती
पूनम शुक्ला ,श्रीमती
मंजू गौतम और श्रीमती सुषमा यादव से अनुरोध है कि वे कार्यक्रम के अंतर्गत होने
वाली प्रतियोगिताओं की प्रविष्टियां एकत्रित करें, उनका मूल्यांकन करें और कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती कंचन रावत और
श्रीमती मंजू देओपा के साथ समन्वय करके परिणाम 7 जून 2021 को
परिणाम घोषित करने का प्रयास करें।🙏
04.06.2021
https://youtu.be/21p9kQi0j0M
प्यारे
बच्चों, जैसा
कि आपको मालूम है कि हम अपने विद्यालय में पर्यावरण सप्ताह मना रहे हैं ।इसके
अंतर्गत आपको कु समृद्धि खरे कक्षा 12 द्वारा तैयार कविता प्रेषित की जा रही है ।आप इसे ध्यान से सुनें, विश्व के पर्यावरण की सुरक्षा में
अपना योगदान करें और आयोजित कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। आप mygov एप पर जाकर निम्नांकित पृष्ठ को खोलकर
मां पृथ्वी की सुरक्षा की शपथ लें और उसके प्रमाणपत्र को अपनी कक्षा के समूह में
प्रेषित करें।साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहिए।पृथ्वी के स्वास्थ्य
के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखिए। सभी अभिभावकों से सादर अनुरोध है कि वे
अपने पाल्य का सहयोग करें।🙏
05.06.2021
प्यारे
बच्चों, आज
विश्व पर्यावरण दिवस है।विश्व पर्यावरण दिवस 2021 की थीम -
"सब मिलकर फिर से कल्पना करें, फिर से बनाएँ फिर से पुनर्स्थापित
करें"
Reimagine. Recreate. Restore. Together, these form the theme of
World Environment Day।
आज आपको श्रीमती कंचन रावत ,स्नातकोत्तर शिक्षिका (जीव विज्ञान) द्वारा तैयार एक वीडियो संदेश
प्रेषित किया जा रहा है ।आप इसे ध्यान से देखें और सुनें, विश्व के पर्यावरण की सुरक्षा में अपना योगदान करें और आयोजित
कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। आप mygov
एप पर जाकर निम्नांकित पृष्ठ को खोलकर मां पृथ्वी की सुरक्षा की शपथ
लें और उसके प्रमाणपत्र को अपनी कक्षा के समूह में प्रेषित करें। आपके लिए एप का
स्क्रीन शॉट और प्रमाणपत्र अवलोकन हेतु प्रेषित है।साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं
में भाग लेते रहिए।पृथ्वी के स्वास्थ्य के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखिए।
सभी अभिभावकों से सादर अनुरोध है कि वे अपने पाल्य का सहयोग करें।🙏 लिंक-https://youtu.be/S5nyiB41_DA
07.06.2021
Comments
Post a Comment