विश्व जनसंख्या दिवस 11.07.2021

 विश्व जनसंख्या दिवस 11.07.2021



केंद्रीय विद्यालय पूर्वोत्तर रेलवे बरेली।

11.07.2021

प्यारे बच्चों और आदरणीय अभिभावकों,

आप सभी को सादर नमस्ते 🙏आशा है आप सकुशल होंगे। जैसा  कि  आप  जानते  हैं कि किसी भी देश की जनसंख्या ह्यूमन रिसोर्स (मानव संसाधन) के तौर पर उसके लिए उपयोगी हो सकती है, लेकिन लगातार अनियंत्रित हो रही जनसंख्या(Population) उसी देश के लिए परेशानी का एक बड़ा कराण भी बन सकती है। अशिक्षा, बेरोजगारी, भुखमरी और गरीबी अनियंत्रित होती आबादी का ही परिणाम है। इसी को ध्यान में रखते हुए दुनिया भर में हर साल 11 जुलाई को वर्ल्ड पॉप्यूलेशन डे यानी विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 1989 में संयुक्त राष्ट्र संघ (यूनाइटेड नेशन) की आम सभा से हुई। दरअसल 11 जुलाई साल 1987 में जनसंख्या का आंकड़ा 5 अरब के भी पार पहुंच गया था। तभी लोगों को बढ़ती आबादी के प्रति जागरूक करने के लिए इसे वैश्विक स्तर पर मनाने का फैसला किया गया। विश्व जनसंख्या दिवस 2021 की थीम है 'अधिकार और विकल्प’यानी प्रजनन स्वास्थ्य और अधिकारों को प्राथमिकता देना।

इस उद्देश्य से विद्यालय के प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (सामाजिक विज्ञान), श्री अरविंद दीक्षित द्वारा तैयार एक वीडियो आपको प्रेषित किया जा रहा है । लिंक-

https://youtu.be/BwLelHkWV68

आशा है आप सभी हमेशा की भांति सजग होकर इस वीडियो को देखेंगे और विश्व जनसंख्या दिवस के महत्व को समझेंगे ।

 

सधन्यवाद ।

केंद्रीय विद्यालय पूर्वोत्तर रेलवे बरेली।



Comments

Popular posts from this blog

सत्र 2022-23

संवाद CONNECTING WITH THE STUDENTS DURING SUMMER VACATIONS

कारगिल विजय दिवस 26.07.2021