वन महोत्सव2021
वन महोत्सव2021
वन महोत्सव🌱🎄🌲🌳🌴
01.07.2021 से 07.07.2021
प्यारे बच्चों और
आदरणीय अभिभावकों, आप सभी को सादर नमस्ते 🙏आशा है आप सकुशल होंगे। आपकी और हमारी कुशलता हमारे पर्यावरण पर निर्भर करती है और पर्यावरण को सुरक्षित एवं संरक्षित रखने के लिए वन महोत्सव🌱🎄🌲🌳🌴 का कार्यक्रम संपन्न किया जाता है। वन महोत्सव भारत सरकार
द्वारा वृक्षारोपण को प्रोत्साहन देने के लिए प्रति वर्ष जुलाई के प्रथम सप्ताह
में आयोजित किया जाने वाला एक महोत्सव है। यह 1960 के
दशक में पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक परिवेश के प्रति संवेदनशीलता को अभिव्यक्त
करने वाला एक आंदोलन था। तत्कालीन कृषि मंत्री कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी ने इसका
सूत्रपात किया था। इसी कड़ी में हमारे विद्यालय में भी यह कार्यक्रम जुलाई के
प्रथम सप्ताह भर चलेगा ।कल 1 जुलाई 2021 को माननीय प्राचार्य डॉ अपर्णा सक्सेना द्वारा विद्यालय
में वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का सूत्रपात हुआ। आप सभी से यही अपेक्षा और आकांक्षा
है कि आप भी अपने आसपास लगे हुए पौधों का
ध्यान रखें, उन्हें सुरक्षा प्रदान
करें और जितना संभव हो उतने नए पौधे लगाएं।
(1) इस सप्ताह कक्षा 6 से
लेकर 10 तक के विद्यार्थियों के
लिए वन महोत्सव विषय पर पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी प्रभारी श्रीमती सुषमा यादव, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षिका (कला शिक्षा ) हैं ।सभी
बच्चे जो कक्षा 6 से 10 में
पढ़ते हैं ,वे वन महोत्सव विषय पर
पोस्टर बनाकर श्रीमती सुषमा यादव, , प्रशिक्षित स्नातक शिक्षिका (कला शिक्षा ) को प्रेषित
करें । यह कार्य 6 जुलाई 2021 तक पूरा करें।
(2) इस सप्ताह कक्षा
9,10 और 12 के
विद्यार्थियों के लिए वन महोत्सव के अंतर्गत’मेरा पौधा-मेरा मित्र’ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसके प्रभारी श्री अनुराग कुमार, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षिका (कार्यानुभव) हैं ।सभी बच्चे
जो कक्षा 9,10 और 12 में पढ़ते हैं ,वे
वन महोत्सव के अवसर पर अपने पौधे के साथ अपनी एक फ़ोटो खींचकर विषय पर पोस्टर बनाकर
श्री अनुराग कुमार, प्रशिक्षित स्नातक
शिक्षिका (कार्यानुभव) को प्रेषित करें । यह कार्य 6 जुलाई
2021 तक पूरा करें।
(3) कार्यक्रम प्रभारी-श्रीमती कंचन रावत,स्नातकोत्तर शिक्षिका (जीव विज्ञान) समस्त
कार्यक्रम का संचालन कर प्रतियोगिताओं के परिणाम 06.07.2021 को प्रेषित करें ।
सधन्यवाद ।
केंद्रीय विद्यालय
पूर्वोत्तर रेलवे बरेली।
Comments
Post a Comment