MOBILE DAAN 03.07.2021
MOBILE DAAN 03.07.2021
केंद्रीय
विद्यालय पूर्वोत्तर रेलवे बरेली सदैव जनसेवा और समाजसेवा के लिए तत्पर
केंद्रीय
विद्यालय पूर्वोत्तर रेलवे बरेली सदैव जनसेवा और समाज सेवा के लिए तत्पर रहता है | आज के समय में ऑनलाइन शिक्षण के लिए सबसे अधिक आवश्यक है कि
विद्यार्थी के पास एक मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप हो जिसके माध्यम से वह आभासी कक्षाओं में
पढ़ सके और उस ज्ञान का लाभ उठा सके जो शिक्षकों के माध्यम से वर्चुअल मंच पर उसे
दिया जा रहा है। केंद्रीय विद्यालय पूर्वोत्तर रेलवे बरेली में अनेक विद्यार्थी
ऐसे हैं जिनके माता-पिता की आय सीमित है और वे बड़ी कठिनाई से अपने परिवार का
गुजारा कर रहे हैं। किंतु विद्यालय में एक ऐसा भी विद्यार्थी है जिसका परिवार किसी
भी प्रकार से उस विद्यार्थी की ऑनलाइन शिक्षण में मदद करने के लिए उसे मोबाइल फोन
दिलाने में अक्षम है। प्राचार्य डॉ अपर्णा सक्सेना के निर्देशन में कल दिनांक 3 जुलाई 3 2021 को स्टाफ क्लब
की ओर से कक्षा 6 के उस विद्यार्थी की माता जी को एक
मोबाइल स्मार्टफोन भेंट किया गया जिससे वह विद्यार्थी सुगमता से ऑनलाइन शिक्षा
प्राप्त कर सके। इस कार्य में सहयोग देने के लिए जो शिक्षक सहमति से सामने आए उनके
नाम हैं- श्रीमती मीता गुप्ता श्री विजेंद्र कुमार व्यास श्री पंकज कुमार गंगवार
श्री मुकेश कुमार अग्रवाल श्रीमती कंचन रावत श्रीमती सरिता गंगवार श्री अरविंद
दीक्षित श्रीमती मंजू गौतम श्री नीरज कुमार गुप्ता और श्रीमती रेनू सक्सेना।
ज्ञातव्य हो कि
इससे पूर्व भी सरकारी विद्यालय के साथ सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय
प्रशासन ने एक बेसिक और एक प्राइमरी विद्यालय में जाकर जॉय ऑफ गिविंग का कार्यक्रम
चलाया था जिसके अंतर्गत वहां पढ़ रहे विद्यार्थियों को कॉपी किताबें खाने का सामान
कपड़े इत्यादि दिए गए थे । यह कार्यक्रम पिछले कई वर्षों से चल रहा है । इस कार्यक्रम
के अंतर्गत इन विद्यालयों में जाकर अनेक कार्यक्रम भी संपन्न करवाए गए जैसे वन
महोत्सव राष्ट्रीय पठन सप्ताह आदि। केंद्रीय विद्यालय में संपन्न होने वाले विशेष
कार्यक्रमों और विशिष्ट अवसरों पर इन विद्यालयों के विद्यार्थियों को समय-समय पर
बुलाकर संभागीय विज्ञान प्रदर्शनी, एक भारत
श्रेष्ठ भारत पर्व, विद्यालय में
स्थित पुस्तकालय, योग की कक्षाएं, कला-कक्ष, वार्षिकोत्सव, खेलकूद के मैदान में विभिन्न प्रकार के खेलों के आयोजन आदि में
सहभागिता करने का अवसर दिया जाता रहा है ।
Comments
Post a Comment