WORLD DOCTOR'S DAY 01.07.2021

01.07.2021 आदरणीय अभिभावकों और प्यारे बच्चों, आशा है आप सकुशल होंगे। आज 1 जुलाई 2021 है और आज का दिन पूरे भारतवर्ष में राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस🩺 के रूप में मनाया जाता है ।आपकी और हमारी कुशलता का श्रेय उन सभी डॉक्टर्स को जाता है, जिन्होंने निस्वार्थ भाव से पिछले डेढ़ वर्ष से अपने घरों को त्याग कर मानवता की सेवा में संलग्न होकर कार्य किया है ।आज हम उन सभी डॉक्टर्सऔर मेडिकल प्रोफेशन से जुड़े लोगों को नमन करते हैं, उनको अपना आभार ज्ञापित करते हैं और उनकी कुशलता की कामना करते हैं। आज के दिवस को रेखांकित करने के लिए आपके लिए 2 वीडियोज़, जिसमें पहला वीडियो डॉक्टर चारू वर्मा का अत्यंत मूल्यवान संदेश है ,दूसरे वीडियो में कुमारी ईशा सिंह, कक्षा बारहवीं अ द्वारा गाया गया एक मधुर गीत है ,जिसमें वे डॉक्टर्स को अपनी भावांजलि प्रस्तुत कर रही हैं, तीसरा संदेश एक ऑडियो संदेश है, जिसमें विद्यालय की प्रशिक्षित स्नातक शिक्षिका गणित, श्रीमती सरिता गंगवार आज के दिवस के महत्व पर प्रकाश डाल रही हैं। आज के दिन हम उन सभी डॉटेक्टर्स, विशेष तौर पर डॉ यशवंत सिंह जिला महिला अस्पताल तथा कोविड रिस्पॉन्स कमेटी के सभी सम्मानित सदस्यों को भी धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने प्रतिकूल परिस्थितियों में धैर्य रखकर स्वयं को लोगों की सेवा के लिए समर्पित किया ।सधन्यवाद ।केंद्रीय विद्यालय पूर्वोत्तर रेलवे बरेली।।🙏
Comments
Post a Comment