विषय समिति की बैठक 03.08.2021
विषय समिति की बैठक 03.08.2021
हिंदी और संस्कृत
केंद्रीय विद्यालय,पूर्वोत्तर रेलवे,बरेली
विषय समिति की बैठक-हिंदी व संस्कृत
दिनांक-03.08.2021
समय- प्रातः 8.40
लिंक- https://meet.google.com/ffh-njtb-srb
कार्यसूची:
• गृहकार्य की जाँच।
• शिक्षक दर्शन कथन को शिक्षक दैनंदिनी में
अंकित करना ।
• ई सामग्री का निर्माण ।
• ई पाठ-योजना का निर्माण ।
• प्रथम आवधिक परीक्षा को ध्यान में रख कर
पाठ्यक्रम पूर्ण करना ।
• सीबीएसई के दिशा-निर्देशों के अनुसार
प्रश्नपत्रों की रचना ।
• संभागीय कार्यालय द्वारा प्रेषित होने वाले
पाठ्यक्रम-विभाजन के आने तक स्व-विवेक से पाठ्यक्रम की पूर्णता ।
कार्यवृत्त:
- विद्यार्थी अभी
गूगल क्लासरूम में गृहकार्य को अपलोड कर रहे हैं । सभी शिक्षक उसकी जाँच
शीघ्र आरंभ करेंगे।
- सभी शिक्षक
पाठानुसार ई सामग्री का निर्माण कर रहे हैं।
·
गत वर्ष की भांति ई पाठ-योजना का निर्माण कर उसे शिक्षक दैनंदिनी में भी
अंकित करना सुनिश्चित हुआ ।
·
सभी शिक्षक प्रथम आवधिक परीक्षा को ध्यान में रख कर पाठ्यक्रम पूर्ण करना
सुनिश्चित कर रहे हैं ।
·
सभी प्रश्नपत्रों की रचना सीबीएसई के दिशा-निर्देशों के अनुसार की गई है।
·
सभी शिक्षक संभागीय कार्यालय द्वारा प्रेषित होने वाले पाठ्यक्रम-विभाजन के
आने तक स्व-विवेक से पाठ्यक्रम की पूर्णता की ओर प्रयासरत हैं ।
मीता गुप्ता डॉ अपर्णा सक्सेना
संयोजक
प्राचार्य
संयोजक-
श्रीमती मीता गुप्ता, स्नातकोत्तर शिक्षिका(हिंदी)
सदस्य-
श्रीमती अनीता सक्सेना,प्रशिक्षित स्नातक शिक्षिका(हिंदी)
श्री नंदकिशोर कुरील,प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक(हिंदी)
श्रीमती पूनम शुक्ला,प्रशिक्षित स्नातक शिक्षिका(संस्कृत)
श्रीमती उपासना शर्मा,प्रशिक्षित स्नातक
शिक्षिका(हिंदी)(संविदा)
Comments
Post a Comment