विषय समिति की बैठक 03.08.2021

 विषय समिति की बैठक 03.08.2021

हिंदी और संस्कृत





केंद्रीय विद्यालय,पूर्वोत्तर रेलवे,बरेली
विषय समिति की बैठक-हिंदी व संस्कृत
 दिनांक-03.08.2021

समय- प्रातः 8.40

लिंक- https://meet.google.com/ffh-njtb-srb

कार्यसूची:

      गृहकार्य की जाँच।

      शिक्षक दर्शन कथन को शिक्षक दैनंदिनी में अंकित करना ।

      ई सामग्री का निर्माण ।

      ई पाठ-योजना का निर्माण ।

      प्रथम आवधिक परीक्षा को ध्यान में रख कर पाठ्यक्रम पूर्ण करना ।

      सीबीएसई के दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रश्नपत्रों की रचना ।

      संभागीय कार्यालय द्वारा प्रेषित होने वाले पाठ्यक्रम-विभाजन के आने तक स्व-विवेक से पाठ्यक्रम की पूर्णता ।

 

 

कार्यवृत्त:

  • विद्यार्थी अभी गूगल क्लासरूम में गृहकार्य को अपलोड कर रहे हैं । सभी शिक्षक उसकी जाँच शीघ्र आरंभ करेंगे।
  • सभी शिक्षक पाठानुसार ई सामग्री का निर्माण कर रहे हैं।

·         गत वर्ष की भांति ई पाठ-योजना का निर्माण कर उसे शिक्षक दैनंदिनी में भी अंकित करना सुनिश्चित हुआ ।

·         सभी शिक्षक प्रथम आवधिक परीक्षा को ध्यान में रख कर पाठ्यक्रम पूर्ण करना सुनिश्चित कर रहे हैं ।

·         सभी प्रश्नपत्रों की रचना सीबीएसई के दिशा-निर्देशों के अनुसार की गई है।

·         सभी शिक्षक संभागीय कार्यालय द्वारा प्रेषित होने वाले पाठ्यक्रम-विभाजन के आने तक स्व-विवेक से पाठ्यक्रम की पूर्णता की ओर प्रयासरत हैं ।

 

 

मीता गुप्ता                                          डॉ अपर्णा सक्सेना

संयोजक                                                    प्राचार्य

 

 संयोजक-

श्रीमती मीता गुप्ता
, स्नातकोत्तर शिक्षिका(हिंदी)

सदस्य-

श्रीमती अनीता सक्सेना
,प्रशिक्षित स्नातक शिक्षिका(हिंदी)

श्री नंदकिशोर कुरील
,प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक(हिंदी)

श्रीमती पूनम शुक्ला
,प्रशिक्षित स्नातक शिक्षिका(संस्कृत)

श्रीमती उपासना शर्मा
,प्रशिक्षित स्नातक शिक्षिका(हिंदी)(संविदा)





Comments

Popular posts from this blog

कारगिल विजय दिवस 26.07.2021

सत्र 2022-23

संवाद CONNECTING WITH THE STUDENTS DURING SUMMER VACATIONS