INA RAISING DAY 21.10.2021
INA RAISING DAY 21.10.2021
21 अक्टूबर का दिन भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में विशेष महत्व रखता है। 1943 में इसी दिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने सिंगापुर में आज़ाद भारत की अस्थायी सरकार की घोषणा की थी। साथ ही नए सिरे से आज़ाद हिंद फौज का गठन करके उसमें जान फूंक दी थी ।उस दिन भारतीय स्वतंत्रता लीग के प्रतिनिधि सिंगापुर के कैथे सिनेमा हाल में स्वतंत्र भारत की अस्थायी सरकार की स्थापना की ऐतिहासिक घोषणा सुनने के लिए इकट्ठे थे । हाल खचाखच भरा था। खड़े होने के लिए इंच भर भी जगह नहीं थी।घड़ी में जैसे ही शाम के 04 बजे, मंच पर नेताजी खड़े हुए। उन्हें एक खास घोषणा करनी थी ।यह घोषणा 1500 शब्दों में थी, जिसे नेताजी ने दो दिन पहले रात में बैठकर तैयार किया था ।घोषणा में कहा गया, "अस्थायी सरकार का काम होगा कि वो भारत से अंग्रेजों और उनके मित्रों को निष्कासित करे। अस्थायी सरकार का ये भी काम होगा कि वो भारतीयों की इच्छा के अनुसार और उनके विश्वास की आज़ाद हिंद की स्थाई सरकार का निर्माण करे।अस्थायी सरकार की घोषणा करने के बाद भारत के प्रति निष्ठा की शपथ ली गई।जब सुभाष निष्ठा की शपथ लेने के लिए खड़े हुुए तो कैथे हाल में हर कोई भावुक था। वातावरण निस्तब्ध।फिर सुभाष की आवाज गूंजी, "ईश्वर के नाम पर मैं ये पावन शपथ लेता हूं कि भारत और उसके 38 करोड़ निवासियों को स्वतंत्र कराऊंगा और आखिरी सांस तक लड़ता रहूंगा।"
नेताजी के भाषण के बाद देर तक "इंकलाब ज़िंदाबाद", "आज़ाद हिंद जिंदाबाद" के आसमान को गूंजा देने वाले नारे गूंजते रहे। तो आइए , आज हम सब मिलकर देश के महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद करें और उनके द्वारा दिखाए गए देश भक्ति के मार्ग का अनुसरण करें ।जय हिंद ! जय भारत !
Comments
Post a Comment