विश्व पर्यावरण दिवस 2020/2021
विश्व पर्यावरण दिवस 2020
'आज' समाचार पत्र दिनांक-06.06.2020
इतिहास
वर्ष 1972 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा मानव पर्यावरण विषय पर संयुक्त राष्ट्र महासभा का आयोजन किया गया था। इसी चर्चा के दौरान विश्व पर्यावरण दिवस का सुझाव भी दिया गया और इसके दो साल बाद, 5 जून 1974 से इसे मनाना भी शुरू कर दिया गया। 1987 में इसके केंद्र को बदलते रहने का सुझाव सामने आया और उसके बाद से ही इसके आयोजन के लिए अलग अलग देशों को चुना जाता है। इसमें हर साल 143 से अधिक देश हिस्सा लेते हैं और इसमें कई सरकारी, सामाजिक और व्यावसायिक लोग पर्यावरण की सुरक्षा, समस्या आदि विषय पर बात करते हैं।
महत्व
पर्यावरण को सुधारने हेतु यह दिवस महत्वपूर्ण है जिसमें पूरा विश्व रास्ते में खड़ी चुनौतियों को हल करने का रास्ता निकालता हैं। लोगों में पर्यावरण जागरूकता को जगाने के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित विश्व पर्यावरण दिवस दुनिया का सबसे बड़ा वार्षिक आयोजन है। इसका मुख्य उद्देश्य हमारी प्रकृति की रक्षा के लिए जागरूकता बढ़ाना और दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे विभिन्न पर्यावरणीय मुद्दों को देखना है।
मैं सपना देखती हूँ ऐसी धरा का
मैं सपना देखती हूँ ऐसी धरा का,
जहां लोग स्नेह-सूत्र में बंधे हों,
जहां की मिट्टी प्रेम में पगी हो,
और रास्ते शांति की अल्पना से सुसज्जित.....
मैं सपना देखती हूँ ऐसी धरा का,
जहां सब आज़ादी से सांस लें,
जहां अंतरात्मा की मिठास हो,
जहां तेरे सुख में मेरा सुख हो,
और जीवन विश्व कल्याण को अर्पित......
मैं सपना देखती हूँ ऐसी धरा का,
जहां सब समभाव से रहें,
जहां दिलों में सद्भाव हो,
धरती की संपदा के प्रति खिंचाव हो,
और जीवन कल्याण के लिए हो समर्पित.........
मैं सपना देखती हूँ ऐसी धरा का,
जहां हर कोई आज़ाद हो,
मानवता जहां आबाद हो,
कली कली जहां शाद हो,
और लोग हों उल्लसित, तरंगित, आत्मार्पित.....
मैं सपना देखती हूँ ऐसी धरा का,
मैं सपना देखती हूँ ऐसी धरा का ॥
-द्वारा मीता गुप्ता,स्नातकोत्तर शिक्षिका (हिंदी)
2021
01.06.2021सभी को सादर नमस्ते 🙏सभी कक्षाध्यापकों से सादर अनुरोध है कि वे निम्नांकित👇 सभी संदेशों को अपनी अपनी कक्षा के समूह में प्रेषित कर दें ।पर्यावरण सप्ताह🌲🌳🌴🌱🪴🎋 के कार्यक्रम में कक्षाध्यापकों का सहयोग अपेक्षित है। कृपया समय से विद्यार्थियों की प्रविष्टियां लेकर उन्हें संबंधित कार्यक्रम प्रभारी के पास पहुंचाने का कष्ट करें। सधन्यवाद।
02.06.2021प्यारे बच्चों जैसा कि आपको मालूम है कि हम अपने विद्यालय में पर्यावरण सप्ताह मना रहे हैं ।इसके अंतर्गत आपको कुछ जानकारियां प्रेषित की जा रही है। साथ ही साथ आपको दो वीडियोज़ भी प्रेषित किए जा रहे हैं ।आप इन्हें ध्यान से देखें, विश्व के पर्यावरण की सुरक्षा में अपना योगदान करें और आयोजित कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।।
विश्व पर्यावरण दिवस 2021 की थीम -
"सब मिलकर फिर से कल्पना करें, फिर से बनाएँ फिर से पुनर्स्थापित करें"
Reimagine. Recreate. Restore. Together, these form the theme of World Environment Day।
https://youtu.be/ySwqG2PUUho। https://youtu.be/LgCqdS94vUE
03.06.2021 सभी कक्षाध्यापकों से सादर अनुरोध है कि वे उपरोक्त 👆सभी संदेशों को अपनी अपनी कक्षा के समूह में प्रेषित करें और विद्यार्थियों को विश्व पर्यावरण संरक्षण सप्ताह के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही श्री नीरज गुप्ता, श्रीमती पूनम शुक्ला ,श्रीमती मंजू गौतम और श्रीमती सुषमा यादव से अनुरोध है कि वे कार्यक्रम के अंतर्गत होने वाली प्रतियोगिताओं की प्रविष्टियां एकत्रित करें, उनका मूल्यांकन करें और कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती कंचन रावत और श्रीमती मंजू देओपा के साथ समन्वय करके परिणाम 7 जून 2021 को परिणाम घोषित करने का प्रयास करें।🙏
Comments
Post a Comment