राष्ट्रीय पठन सप्ताह 2020
राष्ट्रीय पठन मास 2020 |
||||
कार्यक्रम(19.06.2020
से 25.06.2020) |
||||
क्रम संख्या |
दिनांक |
प्रतियोगिता/गतिविधि |
प्रभारी शिक्षक |
टिप्पणी,यदि
कोई है |
1 |
19.06.2020 |
1.प्रस्तावना 2.
विद्यार्थियों द्वारा शपथ (हिंदी और अंग्रेज़ी में) 3. शपथ का
प्रमाणपत्र 3.कथा-वाचन |
1. श्रीमती मीता गुप्ता 2. श्री कालिका
प्रसाद 3. श्रीमती
मंजू गौतम 4. श्रीमती
मंजू गौतम |
1.पी.पी.टी.
संलग्न 2.कु.
स्वर्णिमा,11 ब और मा. दिशांक देवरानी,9 द्वारा 3. कु. ऋचा
पांडे,12 ब द्वारा |
2. |
19.06.2020 से 24.06.2020 |
लोक-कला पर आधारित चित्र-कला |
श्रीमती सुषमा यादव 8859535747 |
कक्षा 8 के लिए |
3. |
19.06.2020 से 24.06.2020 |
काव्य-पाठ का वीडियो रचना प्रतियोगिता (कविताएं पी.पी.टी.
में दी गई हैं) |
श्री गौरव शंकर 9411933325 |
कक्षा 10 के लिए |
4. |
19.06.2020 से 24.06.2020 |
प्रश्नोत्तरी (पुस्तकों और रचनाकारों से संबंधित) |
श्रीमती मंजू
गौतम |
कक्षा 6 से 8 के लिए |
5. |
19.06.2020 से 24.06.2020 |
सेमिनार एवं कार्यशाला |
1.श्रीमती मीता
गुप्ता 2.श्रीमती मंजू
गौतम |
प्राचार्या महोदया द्वारा तिथि का निर्धारण किया जाएगा |
6. |
19.06.2020 से 24.06.2020 |
पुस्तक-चिह्न रचना प्रतियोगिता |
श्री नीरज कुमार गुप्ता |
कक्षा 4 एवं 5 के लिए |
7. |
25.06.2020 |
डिजिटल प्रमाण-पत्र वितरण |
1.श्रीमती मीता
गुप्ता 2.श्रीमती मंजू
गौतम |
|
दिनांक-18.06.2020
द्वारा-प्राचार्या
Panicker was born on 1 March 1909 in Jamjamjum to Govinda Pillai and Janaky Amma at Neelamperoor,Pn panikar India.[2] In 1926 he started the Sanadanadharmam Library as a teacher in his hometown.[3] he was a teacher and his influence on society was much greater than many of his time.
Contributions
Panicker led the formation of Thiruvithaamkoor Granthasala Sangham (Travancore Library Association) in 1945 with 47 rural libraries. The slogan of the organization was 'Read and Grow'. Later on, with the formation of Kerala State in 1956, it became Kerala Granthasala Sangham (KGS). He traveled to the villages of Kerala proclaiming the value of reading. He succeeded in bringing some 6,000 libraries into this network. Grandhasala Sangham won the prestigious ‘Krupsakaya Award’ from UNESCO in 1975. Panicker was the General Secretary of Sangham for 32 years, until 1977, when it was taken over by the State Government. It became the Kerala State Library Council, with an in-built democratic structure and funding.
KANFED
After his organization was taken over by the State, Panicker became subject to political interference. In 1977 he responded by founding the Kerala Association for Non-formal Education and Development (KANFED). KANFED was instrumental in starting the Kerala State Literacy Mission, which led Kerala to its universal literacy movement. Thus, Kerala became the first state which achieved universal literacy.
Panicker took a keen interest in promoting Agricultural Books Corners, The Friendship Village Movement (Sauhrudagramam), Reading Programmes for Families, Grants for Books and building libraries and Best Reader’s Award P.N. Panicker Foundation.
Legacy
Panicker died on 19 June 1995, at age 86.[4] The Government of Kerala acknowledged his contributions and ordered that 19 June be observed, annually, as Vaayanadinam (READING DAY ) with a week-long series of activities at schools and public institutions to honor his contributions to the cause of literacy, education and library movement.
The Department of Posts honored Panicker by issuing a commemorative postage stamp on 21 June 2004.
His birth centenary was celebrated under the auspices of the P. N. Panicker Foundation in 2010.
राष्ट्रीय पठन सप्ताह के अंतर्गत संपन्न हुई पठन शपथ
https://www.youtube.com/watch?v=kGa6TltYz-4
https://www.youtube.com/watch?v=-xCOL6R2L5g
राष्ट्रीय पठन सप्ताह के अंतर्गत संपन्न होने वाले कार्यक्रमों/प्रतियोगिताओं के परिणाम
https://www.youtube.com/watch?v=qt5Cl_vTt1E
किताबें
झाँकती है बंद अलमारी के शीशों से
बड़ी हसरत से तकती है
महीनों अब मुलाक़ातें नही होती
जो शामें उनकी सोहबत में कटा करती थी
अब अक्सर गुज़र जाती है कम्प्यूटर के परदे पर
बड़ी बैचेन रहती है किताबें
उन्हें अब नींद में चलने की आदत हो गई है
जो ग़ज़लें वो सुनाती थी कि जिनके शल कभी गिरते नही थे
जो रिश्तें वो सुनाती थी वो सारे उधड़े-उधड़े है
कोई सफ़्हा पलटता हूँ तो इक सिसकी निकलती है
कई लफ़्ज़ों के मानी गिर पड़े है
बिना पत्तों के सूखे टूँड लगते है वो सब अल्फ़ाज़
जिन पर अब कोई मानी उगते नही है
जबाँ पर ज़ायका आता था सफ़्हे पलटने का
अब उँगली क्लिक करने से बस एक झपकी गुज़रती है
बहोत कुछ तह-ब-तह खुलता चला जाता है परदे पर
क़िताबों से जो ज़ाती राब्ता था वो कट-सा गया है
कभी सीनें पर रखकर लेट जाते थे
कभी गोदी में लेते थे
कभी घुटनों को अपने रहल की सूरत बनाकर
नीम सज़दे में पढ़ा करते थे
छूते थे जंबीं से
वो सारा इल्म तो मिलता रहेगा आइन्दा भी
मगर वो जो उन क़िताबों में मिला करते थे
सूखे फूल और महके हुए रूक्के
क़िताबें माँगने, गिरने, उठाने के बहाने जो रिश्ते बनते थे
अब उनका क्या होगा...!!
-गुलज़ार
किताबें करती हैं बातेंबीते ज़मानों की
दुनिया की, इंसानों की
आज की कल की
एक-एक पल की।
खुशियों की, गमों की
फूलों की, बमों की
जीत की, हार की
प्यार की, मार की।
सुनोगे नहीं क्या
किताबों की बातें?
किताबें, कुछ तो कहना चाहती हैं
तुम्हारे पास रहना चाहती हैं।
किताबों में चिड़िया दीखे चहचहाती,
कि इनमें मिलें खेतियाँ लहलहाती।
किताबों में झरने मिलें गुनगुनाते,
बड़े खूब परियों के किस्से सुनाते।
किताबों में साईंस की आवाज़ है,
किताबों में रॉकेट का राज़ है।
हर इक इल्म की इनमें भरमार है,
किताबों का अपना ही संसार है।
क्या तुम इसमें जाना नहीं चाहोगे?
जो इनमें है, पाना नहीं चाहोगे?
किताबें कुछ तो कहना चाहती हैं,
तुम्हारे पास रहना चाहती हैं!
तू जिस जगह जागा सवेरे,
उस जगह से बढ़ के सो!''
Comments
Post a Comment