भारत स्काउट्स और गाइड्स व कब्स और बुलबुल

 भारत स्काउट्स और गाइड्स  व कब्स और बुलबुल


प्रभारी शिक्षक-





भारत स्काउट एंड गाइड का महत्व
 स्काउट एवं गाइड विश्व के 216 देशों में फैला युवाओं का सबसे बड़ा विश्व भातृत्व का पोषक शैक्षिक आंदोलन है। जिसे ब्रिटेन में सर बेडेन पावेल और श्रीमती बेडेन पावेल द्वारा सन 1908 में आरंभ किया गया था। स्वतंत्र भारत में भारत स्काउट एवं एवं गाइड की स्थापना 7 नवंबर 1950 को श्री जवाहरलाल नेहरू, मौलाना अबुल कलाम आजाद तथा मंगलदास पकवासा द्वारा की गई। स्काउट गाइड के माध्यम से बालकों का सर्वांगीण विकास कर, उनमें सेवा का भाव विकसित किया जाता है। इसमें स्काउट गाइड रेंजर और रोवर्स को राज्य तथा राष्ट्रपति पुरस्कार दिए जाते हैं। इसके अलावा आर्मी, पुलिस, पटवारी, वनरक्षक, सीआई एस एफ तथा रेलवे में सरकारी नौकरियों में नियुक्ति में वरीयता दी जाती है।  विद्यालयों और विश्वविद्यालयों में प्रवेश के दौरान भी भारत स्काउट एवं गाइड के माध्यम से वरीयता देने का प्रावधान है। रेल यात्रा में 50% किराए का लाभ, रेलवे में एन ई आर, सेंट्रल रेलवे इत्यादि में स्काउट गाइड के कोटे के तहत नौकरियां मिलती है। केंद्रीय विद्यालय पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर बरेली  की भारत स्काउट एवं गाइड शाखा निरंतर विद्यार्थियों को एक योग्य नागरिक, देश प्रेमी और सब का मददगार बनने के लिए निरंतर प्रशिक्षण तथा मार्गदर्शन प्रदान कर रहा है। 
प्रभारी 
अरविंद दीक्षित (सामाजिक विज्ञान स्नातक शिक्षक)
 भारत स्काउट एवं गाइड
 केंद्रीय विद्यालय पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर बरेली







Comments

Popular posts from this blog

सत्र 2022-23

संवाद CONNECTING WITH THE STUDENTS DURING SUMMER VACATIONS

राजभाषा कार्यशाला और बैठक 30.06.2020