SPIC MACAY 15,16 & 17 FEB 2021
SPIC MACAY 15,16 & 17 FEB 2021
भगवति भवरोगात् पीडितं दुष्कृतोत्थात्
सुतदुहितृकलत्रोपद्रवेणानुयातम् ।
विलसदमृतदृष्ट्या वीक्ष्य विभ्रान्तचित्तम्
सकलभुवनमात: त्राहि मामन्नपूर्णे! ।।
Kapila Venu
Kapila Venu is a
renowned Kutiyattam practitioner and one of the foremost disciples of the
legendary Kutiyattam maestro Guru Ammannur Madhava Ckakyar. She has also
trained in Kutiyattam with renowned masters such as Guru G Venu, Guru Ammannur
Kuttan Chakyar, Guru Usha Nangiar and Guru C N Rama Chakyar and in Mohiniyattam
dance under Guru Nirmala Paniker for several years.
Kapila has been performing Kutiyattam and
Nangiar Koothu, both as a solo performer and together with the ensembles at
Natanakairali and Ammannur Gurukulam all over the world since 1997.
Being a practitioner of an ancient ritual
theatre, Kapila firmly believes in continuously evolving technically,
spiritually, philosophically and politically. She strives to maintain the
technical purity and essence of the art form whilst making space for innovation
and creativity.
Kapila has trained
and worked with world renowned farmer
and avant-garde dancer Min Tanaka from Japan from 2005 to 2010 and performed in two of his
choreographies – ‘Rite of the Forest’ and a solo dance choreography based on
Thottangal for Dance Hakushu. This has been one of the most significant influences in her life.
Kapila has
collaborated with eminent international artists such as Swedish theatre
director Peter Oskarson, American experimental dancer Wally Cardona and
Scottish visual and performanceartist Hanna Tuulikki.
She is a visiting
faculty at National School of Drama, New Delhi and Intercultural Theatre
Institute, Singapore.
The film ‘Kapila’
based on her life and work won the National Award for the Best film on Culture
in 2014.
Awards and Scholarships
·
Rashtriya Kumar
Gandharva Samman, Govt of Madhya Pradesh - 2014
·
Sanskriti Award from
Sanskriti Foundation – 2010
·
Yuva Kala Bharathi from
Bharath Kalachar – 2009
·
Ustad Bismillah Khan
Yuva Puraskar from Sangeet Natak Akademi, Government if India, New Delhi - 2006
·
Promising Artiste of the
year from Keli, Mumbai - 2002
·
CCRT scholarship from
Government of India
·
Gurukul Scholarship from
Sangeet Natak Akademi, New Delhi
केंद्रीय विद्यालय पूर्वोत्तर रेलवे में स्पिक मैके द्वारा आयोजित
'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की श्रंखला में 15 फरवरी 2021 से 17 फरवरी 2021 तक तीन
दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई। इस कार्यशाला के अंतर्गत मिस कपिला वेणु ने केरल का
शास्त्रीय नृत्य कुटियट्टम के बारे में विस्तृत जानकारी दी
15-02-2021
कार्यशाला के प्रथम दिन उन्होंने कुटियट्टम नृत्य के इतिहास के बारे
में चर्चा करते हुए बताया कि यह 2000 वर्ष पूर्व किया जाने वाला नृत्य है। यह
संस्कृत के नाटकों का अभिनय है और यह भारत का सबसे पुराना रंगमंच है। यह मंदिरों
में किया जाता है। चाक्यार जाति के पुरुष वा नांबियार समुदाय की महिलाएं इसमें
अभिनय करती हैं ।इसमें मिझाव ड्रमों द्वारा ,छोटी घंटियों द्वारा और इडक्का ( एक सीधे गिलास आकार का
ड्रम) से तथा कुझाल (फूंक कर बजाने वाला
एक वाद्य) और शंख से संगीत दिया जाता है।
कुटियट्टम नृत्य में हाव-भाव की भाषा, मंत्रोच्चार, चेहरे और आंखों
की अभिव्यक्ति, विस्तृत मुकुट और चेहरे की सज्जा का विशेष महत्व है।
इसके अतिरिक्त प्रथम दिन ही कपिला वेणु जी द्वारा नृत्य का वीडियो भी दिखाया
गया ,जिसमें उनके द्वारा श्री कृष्ण भगवान व
पूतना की कथा का प्रदर्शन किया गया ।
16-02-2021
कार्यशाला के दूसरे दिन नृत्य की विभिन्न मुद्राओं की जानकारी दी एवं
उनका अभ्यास भी कराया - जैसे कटकम् ,पताकम्, मुष्टि, कर्तरी मुखम् ,शुक्र तुन्डम ,
अंजलि ,अर्धचंद्र, त्रिपताकम इत्यादि ।
इसी श्रंखला में चार प्रकार के अभिनय के बारे में भी जानकारी दी ।
1.आंगिक अभिनय
2.आहार्या अभिनय
3.वाचिका अभिनय
4.सात्विका अभिनय
17-02-2021
कार्यशाला के तीसरे दिन की शुरुआत मंत्रोच्चारण से हुई-
भगवति भवरोगात् पीडितं दुष्कृतोत्थात्
सुतदुहितृकलत्रोपद्रवेणानुयातम् ।
विलसदमृतदृष्ट्या वीक्ष्य विभ्रान्तचित्तम्
सकलभुवनमात: त्राहि मामन्नपूर्णे! ।।
इसके अतिरिक्त नौ रस के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उसे अभिनय
के द्वारा भी दिखाया ।रामायण की कथा के एक छोटे से हिस्से को हस्त अभिनय व रसों के
द्वारा अपने वीडियो के माध्यम से प्रदर्शित किया ।
इस तरह तीन दिवसीय यह कार्यशाला प्राचार्या महोदया श्रीमती अपर्णा
सक्सेना के कुशल निर्देशन में विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए बहुत ही रोचक व
लाभदायक रही ।इस कार्यशाला को सफल बनाने में श्रीमती मीता गुप्ता ,श्री विजेंद्र
कुमार व्यास ,श्रीमती रेणु सक्सेना, श्रीमती पूनम शुक्ला ,श्रीमती मंजू गौतम एवं
श्रीमती सुषमा यादव का भी योगदान रहा ।
रेणु सक्सेना
संगीत अध्यापिका (पी. आर.टी)
Comments
Post a Comment